स्टार बल्लेबाज Jos Buttler ने नीदरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर नॉटआउट 162 रनों की पारी खेली। वनडे इंटरनेशनल में इस दौरान वह सबसे तेज 150 रनों का रिकॉर्ड बनाने से वह महज एक गेंद से चूक गए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने 64 गेंदों पर यह कारनामा किया था, जबकि बटलर ने इसके लिए 65 गेंदें खेली। हालांकि बटलर दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में दो बार 76 या इससे कम गेंदों पर 150 रनों का आंकड़ा छुआ है
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने वनडे इंटरनेशनल का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 498 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से बटलर के अलावा फिलिप सॉल्ट और डेविड मलान ने भी सेंचुरी ठोकी। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों पर नॉटआउट 66 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने 50 ओवर में चार विकेट पर 498 रन ठोके। नीदरलैंड की ओर से कप्तान पीटर सीलर ने दो विकेट लिए।जवाब में नीदरलैंड की टीम 49.4 ओवर में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने 232 रनों से मैच जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मोईन अली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि डेविड विली, रीस टोप्ले, सैम करन ने दो-दो और डेविड मलान ने एक विकेट लिया। बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।