T20 world cup 2021 का पहला शतक जोस बटलर ने छक्के साथ लगाया, कई रिकार्ड्स किए अपने नाम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 29वें लीग मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपना शतक पहली पारी की अंतिम गेंद पर दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया। बटलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए और अपनी पारी के दौरान 6 छक्के व 6 चौके लगाए साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 150.75 का रहा। बटलर की नाबाद शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ये किसी भी बल्लेबाज की तरफ से लगाया गया पहला शतक रहा साथ ही इंग्लैंड की तरफ से भी ये इस टूर्नामेंट में लगाया गया पहला शतक साबित हुआ।
टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर जोस बटलर ने दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम पर है जिन्होंने 123 रन की पारी खेली थी। ये जोस बटलर का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का बेस्ट स्कोर भी साबित हुआ।

123 – ब्रैंडन मैकुलम

101* – जोस बटलर

79* – मो. रिजवान

73 – कामरान अकमल

71* – जोस बटलर

बटलर T20I में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज ओपनर बल्लेबाज बने

जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान बतौर ओपनर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए। इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो बतौर ओपनर सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने और 26 पारियों में ही इस आंकड़े को छूकर एलेक्स हेल्स का रिकार्ड तोड़ दिया।
26 पारी- जोस बटलर

32 पारी- एलेक्स हेल्स

42 पारी- जेसन राय

इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बने बटलर

जोस बटलर इंग्लैंड की तरफ से T20I क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने। उन्होंने 78 पारियों में इस आंकड़े को छूकर इयोन मोर्गन का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 83 पारियों में ये कमाल किया था। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में वो इंग्लैंड के लिए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। बटलर से पहले इंग्लैंड की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में एलेक्स हेल्स ने शतक लगाया था। टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी जोस बटलर बने। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर पहला शतक ब्रैंडन मैकुलम ने लगाया था।