जॉर्डन की हैट्रिक ने अमेरिका को 115 पर रोका, बटलर-सॉल्ट ने सिर्फ 9.4 ओवर में जिता दिया

वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इंग्लिश टीम अमेरिका को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराते हुए टॉप-4 में पहुंची है।
ब्रिजटाउन में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 116 रन का टारगेट 18.4 ओवर में चेज करना था, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन ने महज 9.4 ओवर में बगैर कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली। इस जीत के 2 सूत्रधार रहे।
पहले- क्रिस जॉर्डन, जिन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिेक लेकर अमेरिकी टीम को 115 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया। दूसरे- जोस बटलर, जिन्होंने 38 बॉल पर नाबाद 83 रन की विस्फोटक पारी खेलकर 10 ओवर में जीत दिला दी, हालांकि मैन ऑफ द मैच का तमगा आदिल रशील को मिला, जिन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके। 5 पॉइंट में एनालिसिस…
जोस बटलर: ओपनिंग करने आए और 9.4 ओवर में 115 रन का टारगेट चेज कर डाला। बटलर ने हरमीत सिंह के ओवर में 5 छक्के लगाए, इनमें लगातार 4 छक्के शामिल रहे। 38 बॉल पर नाबाद 83 रन की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 7 छक्कों के सहारे 218.42 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बटलर ने सॉल्ट के साथ 59 बॉल पर 117 रन की शतकीय साझेदारी की।
क्रिस जॉर्डन : 2.5 ओवर गेंदबाजी की और 3.52 की इकोनॉमी से 10 रन दिए। 19वें ओवर में 4 विकेट झटके। पहली बॉल पर 29 रन बना चुके कोरी एंडरसन को आउट किया। फिर अली खान, नोशतुश केंजीगे और सौरभ नेत्रवल्कर के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की और अमेरिका को 115 रन पर रोक दिया
आदिल रशीद : अपने कोटे के 4 ओवर में महज 13 दिए और 2 बल्लेबाजों को आउट किया। पहले 9वें ओवर में कप्तान एरोन जोन्स को पवेलियन भेजा, फिर 11वें ओवर में 30 रन बना चुके नीतीश कुमार को आउट किया।
सैम करन : 2 ओवर डाले और 23 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने ओपनर स्टीफन टेलर (12 रन) और हरमीत सिंह (29 रन) के विकेट लिए।
फिल सॉल्ट : बटलर के साथ ओपन करने आए और साथ दिया। सॉल्ट ने 21 गेंद पर 119.04 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 25 रन की पारी खेली। उन्होंने 2 चौके लगाए।
अमेरिकी पारी का 19वां ओवर : जॉर्डन टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश बॉलर
पहले बल्लेबाजी कर रही USA की टीम 18 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन बना चुकी थी और कोरी एंडरसन 29 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में कप्तान बटलर ने क्रिस जॉर्डन को बॉल थमा दी। जॉर्डन ने पहली ही बॉल पर एंडरसन को हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया।
फिर जो हुआ इतिहास बन गया। जॉर्डन ने ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं बॉल पर क्रमश: अली खान, नोशतुश केंजीगे और सौरभ नेत्रवल्कर को पवेलियन की राह दिखाते हुए हैट्रिक पूरी की। वे टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 9वें और पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। जॉर्डन ने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया और 4 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया।
116 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड ने 8 ओवर में बिना नुकसान के 78 रन बना लिए थे। सॉल्ट और बटलर की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर थी। यहां हरमीत सिंह गेंदबाजी करने आए और सॉल्ट ने पहली बॉल पर एक रन लिया। उसके बाद बटलर ने लगातार 4 छक्के मारे। छठी बॉल पर वाइड रही और बटलर ने एक रन भी दौड़ लिया। ऐसे में स्ट्राइक बटलर के ही पास था और उन्होंने आखिरी बॉल पर भी छक्का जड़ दिया। उन्होंने सॉल्ट के साथ मिलकर इस ओवर से 32 रन लिए। यहां 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 110/0 रहा।
बैटिंग खराब रही, इंग्लिस पेसर्स के आगे जूझते रहे अमेरिकी टीम की बल्लेबाजी खराब रही। टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका। 30 रन बनाने वाले नीतीश कुमार टॉप स्कोरर रहे। कोरी एंडरसन 29 और हरमीत सिंह ने 21 रन बना सके। शेष बैटर्स फेल रहे।
स्कोर छोटा रह गया अमेरिकी टीम पहले खेलते हुए 115 रन पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड को 116 रन का टारगेट मिला। यहां स्कोर छोटा रह गया, जो हार का कारण बना।
इंग्लिश ओपनर्स पर दबाव नहीं बना अमेरिकी गेंदबाज पावरप्ले में इंग्लैंड के ओपनर्स पर दबाव नहीं बना सके। बटलर-सॉल्ट ने शुरुआती दो ओवर में महज 6 रन ही बनाए थे। उसके बाद बटलर-सॉल्ट की जोड़ी ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए।नीतीश कुमार फाइटर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 30 रन की पारी खेली। वे टीम के टॉप स्कोरर रहे, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला, जिसकारण टीम फाइटिंग स्कोर नहीं बना सकी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अमेरिका: एरोन जोन्स (कप्तान) , एंड्रीस गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, मिलिंद कुमार, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रल्वकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, रीस टॉप्ली।

Leave a Comment