चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हो सकती है नवम्बर में जो बाइडेन की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शुक्रवार को कहा कि इस बात की संभावना है कि उनकी नवंबर में सैन फ्रांसिस्को में एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कॉरपोरेशन (APEC) शिखर सम्मेलन में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात हो. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दोनों नेताओं को मुलाकात इस सम्‍मेलन के दौरान हो सकती है. इसपर जब पत्रकारों ने बाइडेन से सवाल पूछा तो उन्‍होंने कहा, ‘ऐसी कोई बैठक निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन यह एक संभावना है.’
सैन फ्रांसिस्को में 11 से 17 नवंबर के बीच एशिया पैसिफिक इकोनॉमी कॉर्पोरेशन शिखर सम्‍मेलन होना है. बाइडेन की टीम APEC शिखर सम्‍मेलन के दौरान दोनों नेताओं के एक केंद्रीय कार्यक्रम के रूप में साथ लाने की कोशिशों पर महीनों से काम कर रही है. बाइडेन और अमेरिकी अधिकारियों ने आगाह किया कि बैठक का समय और स्थान और चर्चा के लिए विषय निर्धारित नहीं किए गए हैं.
अगस्त 2022 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी. जिससे चीन काफी भड़क गया था और उसने अमेरिका से संबंधों में कटौती करते हुए दोनों देशों के बीच संघर्ष को कम करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मिलिट्री संचार को काट दिया था. अमेरिकी अधिकारी हाल के वर्षों में ताइवान और दक्षिण चीन सागर में चीनी सैन्य निर्माण को लेकर बढ़ते तनाव के कारण रिश्तों को कुछ ठंडा करने के लिए जो बाइडेन की शी जिनपिंग के साथ बैठक को आवश्यक मानते हैं.