अमेरिका में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। 78 साल के जो बाइडेन आज अमेरिाक के नए राष्ट्रपति बन जाएंगे। इसके बाद वो आधिकारिक रूप से अपना कामकाज संभाल लेंगे। बाइडेन की टीम में 20 भारतीय मूल के लोगों को शामिल किया गया है। ये अमेरीकी इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। भारतीयों की वो लिस्ट जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में शामिल रहने वाले हैं। इनमें 50 वर्षीय नीरा टंडन जो अमेरिका के लिए बजट तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाएगी।
45 वर्षीय वनिता गुप्ता अमेरिकी न्याय विभाग में अहम पद दिया गया है। विवेक मूर्ति अमेरिकी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिम्मा मिला है। माला अडिगा राष्ट्रपति की पत्नी को पॉलिसी की मामलों में सलाह देंगे। सबरीना सिंह मीडिया सलाहकार रहेंगी। समीरा फाजली आर्थिक मामलों पर बाइडेन को सलाह देंगी। आयशा शाह इंटरनेट के जरिए राष्ट्रपति के संदेशों को अमेरिकी लोगों तक पहुंचाएंगी।
आर्थिक मामलों की समिति में भरत रामामूर्ति, राष्ट्रपति के स्टाफ की नियुक्ति के ओहदे पर गौतम राघवन, राष्ट्रपति भाषणों को लेकर विनय रेड्डी का नाम सूची में शामिल है। राष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेटरी वेदांत पटेल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मामलों पर नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में भारतीय मूल के तीन लोग है। पर्यावरण मामलों के लिए वरिष्ठ सलाहकार सोनिया अग्रवाल, कोरोना बचाव टीम में विदुर शर्मा और राष्ट्रपति को कानूनी सलाह देने वाली टीम में भारतीय मूल की दो महिलाओं को नियुक्त किया है।
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ