झारखण्ड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में अक्टूबर 2021 में “झारखण्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड्स” का आयोजन किया जाएगा. ये झारखण्ड का 4th इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल है. हर बार की तरह इस बार भी फिल्म फेस्टिवल 3 दिनों तक चलेगा. इस बार ये फिल्म फेस्टिवल 29, 30 31 अक्टूबर को आयोजित होगा. फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई जाने माने आभिनेता शिरकत करेंगे. जिसमें मनोज बाजपयी (Manoj Bajpayee), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का नाम प्रमुख है. इसके अलावा, बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां जूरी मेंबर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी.
झारखण्ड इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव झारखंड सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (Information & Public relation Department),झारखंड फिल्म विकास कार्पोरेशन लिमिटेड (Jharkhand Film Development Corporation Limited), कला एवं संस्कृति मंत्रालय, झारखंड सरकार (Art & Culture Ministry of Jharkhand), फिल्म महोत्सव निदेशालय (Directorate of Film Festivals),सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार (I&B Ministry, Govt of India) रांची यूनिवर्सिटी के परफॉर्मिंग आर्ट डिपार्टमेंट द्वारा संयोजित किया जाएगा.
कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मनोज बाजपयी बॉलीवुड में बैड मैन के नाम से मशहूर सुनील ग्रोवर के अलावा फेस्टिवल में बॉलीवुड को बड़े बड़े हिट सॉन्ग्स देने वाली पूनम ढिल्लो, कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, यूट्यूब सेंसेशनल सिंगर्स साचेत परंपरा समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
बता दें कि सभी श्रेणियों में चयनित फिल्मों को JIFFA से सम्मानित किया जाएगा. जिसमें बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट साउंड डिजाइनर की केटेगरीज शामिल हैं. इसके अलावा, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट, बेस्ट फीमेल डायरेक्टर, फिल्म ऑन वीमेन एनवायरनमेंट, एनवायरनमेंटल फिल्म, कॉमेडी फिल्म एंड चिल्ड्रेन फिल्म केटेगरी को स्पेशल अवार्ड्स दिए जाएंगे. ये सभी अवार्ड्स ग्लोबल हिंदी, इंडियन रीजनल झारखण्ड रीजनल लेवल पर दिए जाएंगे. यही नहीं, बेस्ट फिल्म का सिलेक्शन भी विश्व स्तर पर होगा यानी कि दुनिया भर में जो फिल्म बेस्ट होगी उसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिलेगा.
बता दें कि, फिल्म फेस्टिवल का मेन मोटिव रांची पूरे झारखंड में स्थानीय स्तर पर सिनेमा के माहौल को विकसित करना है. बड़े-बड़े कलाकारों से रूबरू करवाकर यहां के युवाओं में सिनेमा की समझ को बढ़ावा देना है.