जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल आज अपना 45वा जन्मदिन मना रही हैं

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन भाभी के किरदार से फेमस हुईं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल आज अपना 45वा जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री की माने तो बचपन में उनका बर्थडे खूब जोरों-शोरों से मनाया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता।
जेनिफर कहती है, ‘सच कहु तो पहले जैसे अब हम सेलेब्रेट नहीं करते लेकिन हां, बचपन की बात तो कुछ और ही हुआ करती थी। मैं अपने घर की सबसे लाड़ली हु। मेरी माँ मेरा हर बर्थडे सेलेब्रेट करती थी। हर बर्थडे पर वो मेरी मिरर-इमेज लेती थी जोकि मेरे लिए बहुत स्पेशल था। पुरे मोहल्ले को मेरे बर्थडे में इन्वाइट किया जाता था, एक रूपए की पारले जी की चॉकलेट मुझे गिफ्ट में मिला करती थी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी बुआ मेरे लिए पूरा साल एक पिग्गी बैंक में पैसा जमा करती ताकि बर्थडे पर मेरे लिए कुछ कुछ स्पेशल गिफ्ट खरीद सके। वक्त के साथ-साथ अब इस दिन की अहमियत थोड़ी कम हो गई हैं। हां, अच्छी बात ये हैं की सोशल मीडिया की वजह से मुझे ढेर सारी शुभकामनाएं मिलती हैं।’
अब तक का मिले सबसे खास गिफ्ट के बारे में एक्ट्रेस कहती है, ‘मुझे लाइटिंग का बहुत शौक हैं। पिछले तीन साल से मेरे पति मयूर और बेटी लेकिशा मुझे लाइट के इर्द-गिर्द ही कुछ गिफ्ट्स दिए थे। ग्लोब लाइट्स, प्रोजेक्टर, सोलार विंड चाइम जैसे कई गिफ्ट्स मुझे मेरे बर्थडे पर मिले जोकि मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं।
इस बार भी मैं अपने बर्थडे पर कुछ ऐसा ही गिफ्ट डिमांड किया हैं (हंसते हुए) वैसे लेकिशा हर साल मेरे लिए एक स्पेशल कार्ड बनाती हैं, इस कार्ड के लिए मैं उत्साहित रहती हूं।’
बातों ही बातों में उन्होंने अपने बर्थडे के मौके पर खुद के लिए एक संकल्प लेने की बात भी कही। उन्होंने कहा, ‘मैं खुद पर ध्यान देना चाहती हूं। पिछले कुछ सालों से मैं दूसरों की देखभाल करने में इतनी व्यस्त हो गई की मुझे खुद पर ध्यान देने का मौका ही नहीं मिला। अब मैं अपनी हेल्थ पर फोकस करना और आगे बढ़ना चाहती हूं।’
बता दे, जेनिफर पारसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन 2001 में उनकी शादी हिंदू परिवार में हुई और 2013 में वे बेटी की मां बनीं। उनके हसबैंड मयूर बसिवाल 15 साल से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। कुछ सालों पहले उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ी है और अब एक्टिंग और फोटोग्राफी इंडस्ट्री से जुड़े हैं।