बिहार की राजनीति में ‘भूत चैप्टर’, वार और पलटवार में उलझे जेडीयू और आरजेडी

 बिहार की राजनीति में भूत चैप्टर का क्या मतलब है। यह सवाल इसलिए उठ खड़ा हुआ है क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग पर आधिकारिक निवास के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी दी। नीतीश कुमार ने एक घटना को साझा किया जिस पर आरजेडी नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई। लालू यादव के करीबियों में से एक शिवानंद तिवारी कहते हैं एक तरफ नीतीश कुमार अपने आपको तर्कवादी बताते हैं। लेकिन दूसरी तरफ से लालू से बदला लेने के लिए उन्होंने काले जादू का सहारा लिया था। ये बात अलग है कि बीजेपी भी इस मामले में कूद पड़ी और लालू यादव की आलोचना की। सवाल ये है कि मामला क्या है।

नए साल के मौके पर अनौपचारिक मिलन कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने 2005 की एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी ने एक अणे मार्ग वाले सीएम आवास में मिट्टी का टीला छोड़ने के साथ ही बंगले के कोनों में पुड़िया रखा था।सीएम नीतीश कुमार ने कथित तौर पर कहा कि मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री रहने के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि सीएम के आधिकारिक आवास में उन्होंने भूत छोड़ दिया है।

नीतीश कुमार ने टोटके का जिक्र किया कि शिवानंद तिवारी भी पीछे नहीं रहे और कहा कि लालू यादव के मुताबिक नीतीश कुमार ने नुकसान पहुंचाने के लिए पटना स्थित दरभंगा हाउस के काली मंदिर में टोटका कराया था। जब इस बात की जानकारी मंदिर के पुरोहितों को लगी तो उन्होंने लालू यादव को जानकारी दी। टोटके की काट के लिए लालू जी की तरफ से भी कुछ अनुष्ठान कराया गया। लेकिन ये नहीं बता पाएंगे कि आखिर वो उपाय क्या था।