जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिला सदस्यों ने सुखदेव हॉस्पिटल में जाकर 8 मार्च वूमंस डे पर नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मी और एक फैक्ट्री में जाकर श्रमिक महिलाओं का सम्मान शॉल और श्रीफल देकर किया और महिला डॉक्टर का भी शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया और जिला अस्पताल जाकर 8 मार्च को जन्म लेने वाली 10 बच्चियों का कपड़े और खिलौने फल बिस्कुट आदि देकर सम्मान किया गया और रिपोर्टर महिला नीतू जैन का भी सम्मान किया गया और महिला ASI शशि तोमर और ब्यूटीशियन शिल्पी शर्मा का भी शॉल और श्रीफल से सम्मान किया गया
हॉस्टल महिला वार्डन नीता श्रीवास्तव का भी सम्मान किया क्योंकि उन्होंने अपने हॉस्टल में हर सुविधाएं बच्चियों को दी है जोकि बहुत गरीब और गांव की है और बच्चियों को बहुत डिसिप्लिन में रखा हुआ है
वूमंस डे के उपलक्ष में ही महिला हॉस्टल में जाकर छोटी बच्चियों को हाइजीन की जानकारी दी गई और उनको नैपकिन और हैंड वॉश दिए गए इस प्रोग्राम में आई पी पी जेसी स्मिता सिंघल अध्यक्ष जैसी आशु अग्रवाल सचिव जेसी रश्मि गोयल कोषाध्यक्ष जेसी संध्या अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक जेसी अंजना अग्रवाल मीडिया रिपोर्टर जेसी नीतू जैन जेसी नीता श्रीवास्तव जेसी रुचि मंगल जेसी तृप्ति अग्रवाल जेसी निशा गोयल जेसी रानी गोयल जेसी शिल्पी शर्मा जेसी शशि तोमर जेसी प्रियंका सोनी आदि महिलाएं उपस्थित रही