लखनऊ में सोमवार को मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के अमीनाबाद फ्रैन्चाइज पर यूपी सरकार में मंत्री दानिश अंसारी पहुंचे। इस दौरान ओनर डॉ. सैयद रेहान, आईएएस अनीस अंसारी और आईपीएस अतुल सक्सेना मौजूद रहे। जावेद हबीब ने मौजूद लोगों के साथ-साथ मंत्री दानिश अंसारी के भी बाल काटे। साथ ही उन्होंने बालों की सुरक्षा के साथ-साथ नाई को समाज में किस नजर से देखा जाता है। इस पर भी बात की।
इस दौरान दानिश अंसारी ने जावेद हबीब से हेयर स्टाइलिस्ट से बाल भी कटवाए। उन्होंने कहा हेयर कटिंग उद्योग आजकल काफी रोजगार दे रहा है। पहले नाई उद्योग को बहुत छोटा माना जाता था। लेकिन जावेद हबीब इसे अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ले गए हैं।
इसके अलावा आलू पर सियासत के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष बेरोजगार है और बेरोजगार विपक्ष जनता को भटकाने का काम कर रहा है। लेकिन यूपी की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पूरी ताकत से जनता की सेवा कर रही है। जनता ने हम पर विश्वास किया। तभी 2014, 2017, 2019 और 2022 में हमें सेवा का मौका मिला। यही बात विपक्ष को हजम नहीं हो रही है।
जावेद हबीब ने बताया कि वो बालों को काटते नहीं, उनके साथ रोमांस करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नाई को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता। मेरा मिशन इस प्रोफेशन को एक संघटित ढांचे में लाना है। शुरुआत में मैंने सेमिनार आयोजित कर लोगों को इस बारे में बताया। अभी मेरे करीब 1000 शॉप में 20 हजार लोग काम कर रहे हैं। करीब 70 ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग देकर मैं सबको अपनी सैलून पर ही रोजगार देता हूं। इतना तो कोई फिल्मस्टार भी नहीं करता। जो एक ये नाई करता है।