जौनपुर(6 जुलाई 2020) : भारतीय जनता पार्टी के लाइन बाजार कजगाव रोड पर स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर जी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प चढ़ाकर उनको नमन किया, इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके जन्म दिवस पर नमन करते हैं, वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने भारत के विकास में अहम भूमिका निभाई, देश की एकता के लिए उन्होंने योगदान दिया और उनके विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं। जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन 6 जुलाई 1901 में कोलकाता में हुआ था, उन्होंने जवाहरलाल नेहरू से अलग होकर 1951 में भारतीय जन संघ की नींव रखी थी, उन्होंने उस समय कश्मीर में दो प्रधानमंत्री का विरोध किया था, जम्मू-कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 का विरोध शुरू किया उन्होंने एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे-नहीं चलेंगे जैसे नारे दिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, पीयूष गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया, ई. अमित श्रीवास्तव जिला मंत्री राजू दादा, अभय राय, डीपीएस चेयरमैन धनंजय सिंह, भूपेंद्र पाण्डेय, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, राजवीर सिंह, अनिल गुप्ता,रोहन सिंह, इंद्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, अम्बुज तिवारी, आदर्श सिंह, वटेश्वर सिंह, अभिषेक पाण्डेय शिवम मौर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।