जौनपुर:आज 5 सितंबर को बिहार की धरती पर जन्मे शोषितों और बंचितो के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर देने वाले बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी का सहादत दिवस जिला मौर्य शाक्य सभा कार्यालय मियांपुर जौनपुर में मनाया गया। प्रियदर्शी अशोक मिसन के राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय संजय मौर्य जी उर्फ गुरु जी ने बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के बारे में बताया कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का नारा था “गुलामो को गुलामी का अहसास करा दो,गुलाम अपनी बेड़िया खुद तोड़ कर फेंक देगा।उन्होंने बताया कि जगदेव प्रसाद जी का विचार था कि पहली पीढ़ी मारी जाएगी,दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी,और तीसरी पीढ़ी राज करेगी।उनके कहने के अनुसार पहली पीढ़ी मारी जा चुकी है,दूसरी पीढ़ी जेल भी जा चुकी है अब तीसरी पीढ़ी चल रही और राज करने का वक्त आ गया है इसलिए समाज को एकजुट हो जाना चाहिए । इस अवसर पर प्रियदर्शी अशोक मिसन के अध्यक्ष कमलाकांत मौर्य, संरक्षक नरसिंह मौर्य,डी सी दादा,परमानंद मौर्य एवम मौर्य शाक्य सभा के अध्यक्ष प्रेमचंद मौर्य,महामंत्री भानु प्रताप मौर्य,कोशाध्यक्ष रामसकल मौर्य,नगर अध्यक्ष मनोज कुमार मौर्य ,प्रभात मौर्य ,पहलवान जी, और लोकमंगल दल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य, डॉ हरेंद्र मौर्य,उमेश मौर्य के साथ अनेक सम्मानित लोग मौजूद रहे।