शाहगंज / जौनपुर – शनिवार को बड़ा गांव में जुआ खेल रहे युवकों में पुलिस के पहुंचने पर भगदड़ मच गई। पुलिस से बचने के लिए एक युवक तालाब में कूद गया जिसकी डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि जब युवक जान बचाने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस उसे पत्थर मार रही थी। गश्त पर निकली कोतवाली पुलिस जुआ होने की सूचना पर करीब 3:00 बजे बड़ागांव रोजा से सटे बधवां तालाब पर पहुंची। वहां जुआ खेल रहे युवक को दौड़ा लिया जिसमें से रईस ( 35 ) सिंघाड़े की खेती वाले तालाब में कूद गया उसे तैरना नहीं आता था। रईस डूबने लगा तो जान बचाने के लिए तालाब से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा । आरोप है कि जब वह तालाब से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था तो पुलिस वाले उसे पकड़ने के लक्ष्य से पत्थर मारने लगे देखते ही देखते रहीस तालाब में डूब गया। मौके की नजाकत देखते हुए पुलिस वाले वहां से भाग गए भांजे साकिब व गांव के कुछ लोग मिलकर रईस को तालाब से बाहर निकाले परिजन आनन-फानन में उसे चिकित्सक के पास ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि पुलिस जुआ की सूचना पर गई थी अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो मामले की जांच की जाएगी।