जसप्रीत बुमराह खेल सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 , जानें कौन होगा बाहर

जसप्रीत बुमराह यकीनन वर्तमान में सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उनके चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया को एक बेहतर तेज गेंदबाज की काफी कमी खल रही है। इसका उदहारण हमें एशिया कप 2022 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टी20 मैच के दौरान देखने को मिला। पहले टी20 में टीम इंडिया 208 रन के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई। मगर अब सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले अच्छी खबर यह आ रही है कि बुमराह को नागपुर टी20 की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। बता दें, बुमराह पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से मोहाली में नहीं खेले थे
क्रिकबज से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नागपुर टी20 में बुमराह के चयन पर कहा ‘टीम प्रबंधन उन्हें लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती यही वजह है कि बुमराह मोहाली टी20 नहीं खेले थे। मगर वह नेट्स पर पूरी धमाकेदार गेंदबाजी कर रहा है और वह एक्शन के लिए तैयार है।’
अगर जसप्रीत बुमराह की नागपुर टी20 में वापसी होती है तो उमेश यादव का बाहर जाना तय है। दरअसल, उमेश आगामी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है, उन्हें मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है जो सीरीज शुरू होने से पहले कोविड-19 की चपेट में आए थे।

इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर चल रहे हैं। वह वेस्टइंडीज दौरे के साथ एशिया कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। NCA में रिहैब पूरा कर अब बुमराह वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं।
वहीं टीम के हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने बुमराह की चोट को लेकर कहा ‘हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं और वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण हैं। थोड़ी बहुत चिंताएं हो सकती हैं (गेंदबाजी के बारे में), लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है। हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करना है। ये देश में सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी हैं और इसलिए वे टीम में हैं। जसप्रीत के वहां नहीं होने से काफी फर्क पड़ता है। वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें वापसी के लिए पर्याप्त समय मिले और उनपर ज्यादा दबाव नहीं डाला जाए।’