DC vs MI मैच के दौरान बीच मैदान हुई जसप्रीत बुमराह और करुण नायर की लड़ाई, रोहित शर्मा का रिएक्‍शन वायरल ?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार शाम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबला खेला गया। इस हाईवोल्‍टेज मुकाबले में माहौल उस समय गरमा गया, जब मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर की बीच मैदान पर लड़ाई हो गई। इस दौरान दोनों के बीच काफी गरमा-गरम बहस देखने को मिली। एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी खड़े होकर ये नजारा देख रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने जो रिएक्‍शन दिया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बुमराह की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़ा

दरअसल, ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के छठवें ओवर में हुई। करुण नायर ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़ा और आखिरी गेंद पर दो रन लेकर 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान जब नायर दूसरा रन लेने का प्रयास कर रहे थे तो जसप्रीत बुमराह से टकरा गए। ये देख बुमराह उन पर भड़क उठे।

बुमराह को नायर से कुछ कहते देखा गया

करुण नायर ने बुमराह के सामने तत्‍काल अपनी गलती मान ली, लेकिन बुमराह कहां शांत होने वाले थे। टाइम आउट के दौरान जसप्रीत नायर के पास गए और कुछ कहते देखे गए। इससे नायर भी नाराज हो गए। उन्‍होंने इस पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या से बात की। इसके बाद रोहित शर्मा को करुण नायर को चिढ़ाते देखा गया।

Leave a Comment