जालौन : सभागार में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल आयोजित की गयी

दिनांक 17.03.2021 व 18.03.2021 को ग्रामीण क्षेत्र स्थित ब्लाक/तहसील स्थल पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन कराये जाने के संबंध में मा0 सदस्य,उ0प्र0 राज्य महिला आयोग डाॅ0 कंचन जायसवाल द्वारा तहसील जालौन के सभागार में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल आयोजित की गयी। मा0 सदस्य महोदया द्वारा उपस्थित अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया तथा चैपाल में आयी हुयी महिलाओं से उनसे जानकारी की कि किन-किन को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा हैं। उन्होने महिला जनसुनवाई में आयी हुयी महिलाओं से उनकी जनसमस्याओं से भी अवगत हुयी। चौपाल में आये हुये अधिकारियों से उनके विभागों में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया। उन्होने यह भी कहा कि महिलाये शासन की योजनाओं को जब तक पूर्ण रूप से जानकारी नही प्राप्त कर लेती है तब तक योजनाओं का लाभ नही ले पायेगी। इसके लिये उन्हे योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करनी चाहिये। मा0 सदस्य महोदया द्वारा उपस्थित महिलाओं को किसी भी समस्याओं को तुरन्त कार्यवाही किये जाने के संबंध में उन्होने महिला आयोग का हेल्पलाईन नम्बर भी अंकित कराया। इसके अलावा 112, 1090, 1076 आदि के भी नम्बर अंकित कराते हुये कहा कि इन नम्बरों पर काॅल करते ही तुरन्त आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ हो जाती हैं। उन्होने कहा कि इसके लिये सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गयी हैं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्राबेशन अधिकारी जी0आर0प्रजापति, क्षेत्राधिकारी जालौन सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रेहान रजा