जालौन: उरई में 16 जनवरी को चौकीदार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी, इस हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्या में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है, यह अभियुक्त चोरी के उद्देश्य से गोदाम में घुसे हुए थे, लेकिन चौकीदार के जागने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी तथा सामान चोरी करके भाग गए थे। लेकिन सर्वलांस और स्वाट टीम की मदद से उरई कोतवाली पुलिस ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मामले का खुलासा करते हुए जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को उरई कोतवाली क्षेत्र के मडोरा में कृष्ण मुरारी के गोदाम में अज्ञात लोग चोरी के उद्देश्य घुसे हुए थे, इस चोरी को वहां पर रखवाली कर रहे चौकीदार धर्म सिंह कुशवाहा ने देख लिया था, जिस पर उक्त चोरों ने चौकीदार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी और शव को जलाकर बोरिंग का सामान ट्रैक्टर में ले गए थे। इस खुलासे के लिए उरई क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में उरई कोतवाली पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया गया था, इस टीम ने बीती रात हत्या में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस हत्या में चार अभियुक्त प्रदीप उर्फ छोला पुत्र बाबू सिंह यादव, कैलाश पुत्र देवीशंकर, नाहर सिंह पुत्र रंजीत सिंह और दौलत सिंह पुत्र मुन्नू यादव निवासीगण शेरपुर थाना डेरापुर कानपुर देहात शामिल थे, इनके पास से हत्या में प्रयुक्त 2 तमंचा 315 बोर व 4 कारतूस, 4 चाकू व मृतक का चुराया गया मोबाइल बरामद किया है। जिसकी मदद से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारोपी प्रदीप पहले ही कृष्ण मुरारी के यहां काम कर चुका है, जिससे उसे सामान आदि के बारे में पूरी जानकारी थी, इसीलिए उसने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई, लेकिन चौकीदार के होने पर योजना विफल होने लगी, जिस पर उसकी हत्या करनी पड़ी।
सवांददाता: रेहान रजा