जालौन: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0 प्रशिक्षण तथा टूलकिट वितरण योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 में क्रमशः प्रशिक्षण प्राप्त 188 तथा 37 लाभार्थियों को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र जालौन स्थान उरई में मा0 सांसद भानु प्रताप वर्मा के द्वारा टूलकिट एवं प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया साथ ही लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये प्रोत्साहित किया गया कि वह प्रशिक्षण में सिखाये गये आधुनिक तकनीक को अपने कारीगरी में सम्मिलित करें, साथ ही योजनान्तर्गत दी गई टूलकिट में मिले आधुनिक औजारों की सहायता से अपने आय में भी वृद्धि करें साथ ही और व्यक्तियों को रोजगार देने हेतु भी प्रयास करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अशोक गुप्ता, एल0डी0एम0 अनुपम गुप्ता, नाबार्ड श्री प्रकाश, अध्यक्ष हस्त कागज निर्माता संघ नरेन्द्र तिवारी, उपायुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर सहित उद्योग विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।