जालौन : कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन टीकाकरण का ड्राई रन

जालौन में कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन टीकाकरण का ड्राई रन शुरू हुआ . जनपद जालौन में करीब 7000 लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन. प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को तथा दूसरे चरण में सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों/ कर्मचारियों को तथा तीसरे चरण में आम जनमानस को वैक्सीन लगेगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में शुरू हुए ड्राई रन का निरीक्षण करने पहुंचे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सत्य प्रकाश मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह ड्राई रन एक प्रयोगात्मक परीक्षा है. इस ड्राई रन की प्रक्रिया में यदि कोई चूक होती है तो सुधार किया जा सकता है .सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में डा सहन बिहारी गुप्ता ने मीडिया को दी पूरी प्रक्रिया जानकारी कि किस प्रकार की प्रक्रिया से गुजरना होगा वैक्सीनेशन से.