माधौगढ़ की नवीन गल्ला मंडी में 79तो रामपुरा में 44 बेटियों ने थामा एक दूसरे का हाथ *
माधौगढ़ नगर पंचायत में स्थित नवीन गल्ला मंडी के परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन उपजिलाधिकारी अंगद सिंह यादव की अध्यक्षता एवं अरविंद सिंह चौहान प्रतिनिधि मंत्री जी के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह पतराही के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। ब्लाक माधौगढ़ से 57जोडों ने रजिस्ट्रेशन कराया था पर 54जोडे ही मौके पर पहुंचे जिनकी शादी विधिवत् मंत्रोच्चार एवं जयमाला के साथ सम्पन्न कराई गई।वहीं नगर पंचायत माधौगढ़ से 16जोडो तो नगर पंचायत ऊमरी से 9जोडे वहीं रामपुरा में 44जोडो ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर साथ साथ रहने की कसमें खाई । मुख्य अतिथि ने कहा कि आज से आप एक नहीं दो हो गये आप दोनों को अपने ग्रहस्थ जीवन को अच्छा बनाना है। विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह ने कहा कि वर और वधू की आज से बड़ी जिम्मेदारी हो गई है कि वह एक दूसरे की बात मानते हुए एक अच्छे समाज की संरचना में सहभागी बनें। शत्रुघन सिन्ह मंडल अध्यक्ष ने कहा कि वर और कन्या दोनों एक दूसरे के लाइफ पार्टनर हो गये एक दूसरे पर विश्वास करते हुए अपने जीवन की नई ऊर्जा के साथ शुरुआत करें।खंड विकास अधिकारी माधौगढ़ दीपक कुमार यादव ने कहा कि सभी जोड़े चिरंजीव रहे।सभी आगे बढ़े अच्छे भविष्य को बनाए ।खंड विकास अधिकारी रामपुरा ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि वर और कन्या दोनों ने एक दूसरे पति पत्नी स्वीकार कर जयमाला पहना दी है अब आप अपने ग्रहस्थ जीवन को सुखद बनाएं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि निक्की सिंह एवं पवन कुमार तिवारी उप पंचायत सहायक अधिकारी ने कहा कि जीवन की नैया को अच्छे से आगे बढ़ाएं क्योंकि आज आपने अपना हम सफ़र चुन लिया है।
रिपोर्ट- डॉ. विनोद कुमार कुशवाहा ब्यूरो जालौन