जालौन : प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय समस्त जनपदों में कार्यक्रम कराये जाने के संबंध में जनपद जालौन में मा0 राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग/प्रभारी मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार जी की अध्यक्षता में स्थानीय बंशीधर महाविद्यालय उरई में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रेसवार्ता फिल्म के अवलोकन गीत का विमोचन तथा प्रदेश स्तरीय विकास पुस्तिका के विमोचन तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रर्दशनी तथा इन सभी कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण के उपरान्त जनपद मुख्यालय पर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मा0 प्रभारी मंत्री एवं मा0 विधायकगण द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया तथा सभी मंचाशीन अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। तदोपरान्त विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। इसके उपरान्त मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गति दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, पूर्व में इतना विकास किसी भी सरकार द्वारा नही किया गया। प्रदेश सरकार पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधायें जनमानस को मुहैया कराये जाने हेतु कृतसंकल्पित हैं। इस अवसर पर जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी विकास प्रर्दशनी का फीता काटकर उद्घाटन किया तदोपरान्त समस्त विकास प्रर्दशनियों का अवलोकन भी किया। मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा कुष्ट किट- 65, कुष्ट केन- 25, ट्राईसाइकिल- 52, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी- 10, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण- 50, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण- 25, गोल्डन कार्ड- 10, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन- 40, टीवी दवा- 09, ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट- 25, जिला प्रोबेशन के विधवा पेंशन- 25, जिला समाज कल्याण विभाग वृद्धा पेंशन- 50, नगर पालिका परिषद उरई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, जिला ग्राम्य विकास विभाग, श्रम विभाग, कौशल मिशन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर कुल 810 लाभार्थी उपस्थित रहे। बंशीधर के प्राचार्य द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनायें संचालित करायी जा रही है उसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन जिला प्रशासन द्वारा कराया जायेगा।