जालौन : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2020-21 के लक्ष्य एवं पूर्ति की समीक्षा की गयी एवं वर्ष 2020-21 के लक्ष्यों के क्रियान्वयन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जिला औद्यानिक मिशन योजना के अन्तर्गत कृषकों के लाभ हेतु विभिन्न योजनायें चलायी जा रही हैं। उन्होने बताया कि नवीन अमरूद एवं नवीन केला उद्यान रोपण 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा हैं, हाईब्रिड सब्जी उत्पादन पर 40 प्रतिशत अनुदान, मसाला की खेती में (हल्दी, लहसुन, प्याज) 40 प्रतिशत अनुदान, लूज फ्लावर की खेती (गेंदा) में लघु सीमान्त कृषक को 40 प्रतिशत तथा अन्य कृषक को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि जिला उद्यान कार्यालय में सम्पर्क कर अधिक से अधिक कृषक इसका लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सवांददाता: रेहान रजा