जालौन: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कायाकल्प की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कायाकल्प की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र द्वारा कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में किये गये कार्यो की प्रगति की जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितने विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाॅल अभी नही बनाये गये है उन्हे चिन्हित करते हुये बाउण्ड्रीवाॅल बनाये जाने का स्टीमेट तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करे जिससे कि विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाॅल बनाये जाने की कार्यवाही शीघ्र आरम्भ कर दी जाये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत विद्यालयों का जांच करले कि किन विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाॅल, विधुत संयोजन, पेयजल, शौचालय आदि नही है जिससे कि इसको कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जाये। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने जे0ई0 द्वारा शौचालय आदि बनाये जाने के स्टीमेट दिये जाने ममें बिलम्बता करने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा अस्पष्ट कहा गया कि जिन अधिकारियों को जनपद में रहना है उन्हे कार्य गुणवत्ता एवं ससमय पूर्ण करना पड़ेगा। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विधुत संयोजन, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक हैं। जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में मूलभूत सविधाओं से आच्छादित किये जाने की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रेहान रजा जिला संवाददाता दस्ताक 24 उरई (जालौन)