सड़क दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस लाइन उरई में समस्त थानों के यातायात निरीक्षक, उपनिरीक्षक आदि को एन0आई0सी0 द्वारा विकसित इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डेटाबेस (IRAD) मोबाइल एप के संचालन का प्रशिक्षण अधोहस्ताक्षरी के द्वारा दिया गया, जिसके माध्यम से सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित विवरण को यथाशीघ्र मौके पर ही फीड कराया जायेगा एवं थाने स्तर पर पुलिस एडमिन उक्त दुर्घटना का अनुश्रवण करेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में एवं सड़क सुरक्षा बढाने के लिए रणनीति बनायी जा सके। वर्तमान में पुलिस, परिवहन, राजमार्ग एवं स्वास्थ्य विभाग की भूमिका भी शामिल की गयी है। उक्त प्रोजेक्ट भारत के सड़क परिवहन और राज मंत्रालय (MORTH) की पहल पर विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किया गया है एवं सम्बन्धित मोबाइल एप्स एवं वेब एप्लीकेशन एन0आई0सी0 द्वारा विकशित किया गया है, जिससे जनपद में कहीं भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना से सम्बन्धित समस्त जानकारी उच्च स्तर पर अधिकारियों को उपलब्ध रहे, एवं सड़क सुरक्षा बढाये जाने की दिशा में आवश्यक निर्णय लिया जा सके। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अब उसका कारण तलाशेगी। दिनांक 15 मार्च से यातायात निदेशालय की ओर से दिये गये IRAD ( इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डेटाबेस) एप्लीकेशन पर पुलिस को दुर्घटना से सम्बन्धित डाटा आॅनलाइन अपलोड करना होगा। जिले में शहर कोतवाली और थाने पर थाना प्रभारियों और उपनिरीक्षकों को मोबाइल एप्स का डेमो दिया गया। आय दिन होने वाले हादशों को रोकने के लिए यातायात निदेशालय, उ0प्र0 की तरफ से IRAD(इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डेटाबेस) एप्लीकेशन जारी किया गया है। निदेशालय ने पुलिस को इस एप का इस्तेमाल करने के निर्देश दिये हैं। दुर्घटना होने पर पुलिस मौके पर पहुॅच कर सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में मोबाइल एप्स पर डेटाबेस तैयार करेगी और इसे एप्स पर अपलोड करेगी। इसमें दुर्घटना स्थल, समय, दिनांक घायल व्यक्ति आदि की जानकारी मोबाइल एप्स पर अपलोड कर यातायात निदेशालय, लखनऊ भेजी जायेगी। इन जानकारियों के आधार पर यह देखा जायेगा कि दुर्घटना होने की वजह क्या रही। इसके बाद उस स्थान को ब्लैक स्पाॅट चिन्हित करते हुए दुर्घटना को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। शनिवार को शहर कोतवाली के अन्तर्गत आने वाली चैक पोस्ट जिला परिशद पर इस मोबाइल एप IRAD का ड्राईरन कर डेमो दिया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी और उपनिरीक्षकों के अलावा यातायात प्रभारी टी0आई0 और एन0आई0सी0 की ओर श्री प्रवीण कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे। एप्स की स्वीकृति के माध्यम से बताया कि यातायात निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं की दशा में प्त्।क् मोबाइल एप्लीकेशन का उरई शहर कोतवाली के अन्तर्गत आने वाली चैक पोस्ट जिला परिषद उरई पर ड्राईरन डेमो दिया गया। उन्होने बताया कि जिले में 15 मार्च से सड़क दुर्घटनाओं का डाटाबेस तैयार कर IRAD एप्लीकेशन के द्वारा आॅनलाइन डाटा फीड किये जाने का कार्य आरम्भ किया जायेगा। इसके लिये थाना प्रभारियों और उपनिरीक्षकों को IRAD एप्लीकेशन का प्रयोग करने का प्रशिक्षण पूर्व में ही दिया जा चुका है।