जालौन : जालौन में दो दिन पहले एट थाना क्षेत्र में पीएनबी बैंक में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया और चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने अबैध तमंचा,चाकू व चोरी किये गये पर्स व 15 सौ रुपये भी किये बरामद किये। आरोपियों ने शराब के नशे में बैंक में चोरी करने की बनाई थी योजना।
आपको बतादे कि पूरा मामला एट थाना क्षेत्र के कस्वा एट स्थित पीएनबी बैंक का है। जहाँ पर दो दिन पहले चोरों ने बैंक की दीबार तोड़ बैंक के अंदर घुसकर बैंक में लगे हुये एटीएम व लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया गया था। बैंक में रखे एक पर्स जिसमे 1500 रुपये थे उसको चुरा ले गये थे और बैंक में लगे हुये सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर नाले में फेंक दिए थे। सुबह जब बैंक कर्मचारी बैंक पहुँचे तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई जिसकी सूचना बैंक मैनेजर ने पुलिस को दी थी और पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचकर साक्ष्य एकत्रित किये थे। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया गया तो चोरी करते हुये एक चोर कैद हो गया था। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुये चोर की पुलिस ने शिनाख्त की और चोरी करने वाले दोनो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों ने पूँछतांछ में कपड़े की दुकान में चोरी की एक और घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है।
वही इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अबधेश सिंह ने बताया कि दोनों चोर शातिर किस्म के है और ये दोनों करीब एक महीने से बैंक में चोरी करने का प्लान बना रहे थे और बारदात को अंजाम देने के एक दिन पहले ही बैंक से पैसे निकालने के बहाने इन लोगो ने बैंक में रैकी की थी। फिर पूरी बारदात को अंजाम दे डाला। इन्होंने करीब 12 दिन पहले नगर की कपड़े की एक दुकान में भी चोरी करने की बात कबूल की है दोनो को जेल भेजा जा रहा है।
सवांददाता: रेहान रजा