आज दिनांक 28/02/2021 को ग्राम धनौरा कला तहसील जालौन में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे राजस्व विभाग की तरफ से विभाग द्वरा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी
सर्वप्रथम मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, स्वावलंबन ,सम्मान के सम्बंध में चर्चा की गई,
1-विरासत अभियान का शत प्रतिशत संचालन और खसरा, खतौनी,आय ,जाति ,निवास,स्वामित्व ,जीवन ज्योति बीमा योजना ,कन्या सुमंगला योजना ,शादी अनुदान ,पारिवारिक लाभ ,कृषक दुर्घटना बीमा ,धारा 80 का आवेदन योजनाओं के साथ साथ और विभिन्न प्रकार के महिला अधिकारों के बारे में बताया गया।
2-इस मौके पर ग्राम स्तर पर 10वी व 12वी में उच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं व ग्राम से जवाहर नवोदय विद्यालय में सलेक्ट छात्रओं को सम्मानित किया गया
और
3- ग्राम के तालाब पर लगे बोर्ड को टॉपर के नाम पर अंकित करने की योजना बनाई गई।
4-विरासत में दर्ज महिलाओं में शीलारानी पत्नी स्व राधारमण ,गुड्डी पत्नी स्व0 रामनरेश को निःशुल्क घरौनी वितरण की गई।
5-सुनीला ,व मन्नू देवी को निःशुल्क डिजिटल घरौनी भी दी गयी।
6-ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली b.l.o.सुदामा व कोरोना काल मे अच्छा कार्य करने वाली आशा बहु गीता व सुमन को सम्मनित किया गया
इस मौके पर राजस्व टीम,आंगनबाड़ी,आशा बहु ,पूर्व प्रधान ,समूह सखियां,व ग्राम की अन्य महिलाएं व बेटियां उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-रेहान रजा जिला संवाददाता दस्ताक 24
उरई(जालौन)