प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम का दिनांक 27.02.2021 से 08.03.2021 तक विशेष अभियान के अन्तर्गत आज श्री गाँधी इण्टर कालेज स्टेशन रोड उरई में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भव्य कार्यक्रम किया गया। जिसका मा0 राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार/प्रभारी मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार जी फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने इसके उपरान्त शासन द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया तथा उनके द्वारा उत्पादित किये गये सामानों के संबंध में जानकारी की। मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर दी प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके उपरान्त श्री गाँधी इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी का अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ से सीधा लाईव का प्रसारण किया गया। इसके उपरान्त मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला कार्यक्रम विभाग, एन0सी0सी0 कैडर, संगीत साहित्य एवं समाजसेवा, अनन्ता मेगा इन्वेन्ट क्षेत्र में तथा इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी कार्य करने वाले महिलायें एवं छात्राओं द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी एवं जिलाधिकारी सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हे सम्मानित किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को साइकिल प्रदान की गयी।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, मा0 विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, मा0 सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह वना, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, प्रदेश भा0ज0पा0 अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चैहान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।