जालौन: यमुना पटटी के सिमरा शेखपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम समपन्न

कालपी-कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा विकास खण्ड के यमुना पट्टी के ग्राम सिमरा शेखपुर में उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तथा तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी की मौजूदगी में महिला मिशन शक्ति कार्यक्रम समपन्न हुआ।जिसमें वरासतन,कन्या सुमंगल,महिला हेल्पलाइन, महिलाओं की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने जैसे बिन्दुओं पर बिन्दुबार जानकारी दी गई। शनिवार की दोपहर यमुना नदी के बीहड़ पट्टी मे बसा ग्राम सिमरा शेखपुर में उपजिलाधिकारी कालपी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में व तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी की मौजूदगी में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं में सर्वाधिक नबंर पाने वाली बालिका के नाम से तालाब का सुन्दरीकरण के पश्चात नाम रखने की योजना बनी।इसके अलावा वरासतन अभियान में शत प्रतिशत महिलाओं के नाम अकिंत पाये गये तथा कोई महिला खातेदार का नाम नहीं छूटा।महिला आत्मनिर्भरता हेतु रोजगार में स्वयं सहायता समूह व उधोग के सम्बंध में जागरूक किया।महिलाओं की भूमि पर अवैध कब्जा किये लोगों को हटाने का प्रोग्राम तैयार किया गया।महिला हेल्पलाइन नंबर 181 व 1090 की जानकारी वहां मौजूद महिलाओं को दी गई।कन्या सुमंगला व महिलाओं से जुडी़ योजनाओं के बारे में बताया गया तथा वी का निशान बना महिलाओं ने जागरूकता के प्रति विश्वास दिखाया।इस दौरान आश नारायण द्विवेदी के अलावा ग्राम प्रधान,लेखपाल,सचिव,सेक्रेटरी,कानूनगों सहित बडी़ सख्यां में महिलाएं उपस्थित थी।
रिपोर्ट-नाहिद अंजुम तहसील *संवाददाता कालपी(जालौन)