जालौन :अंतरराष्ट्रीय वन दिवस का आयोजन किया गया

दिन सोमवार को वन दिवस के मौके पर हेमन्त कुमार गौड़ वन विभाग दरोगा ने एक गोष्ठी रखी सयुक्त समिति टण्डवा में वन के बारे में बताया कि वन विभाग में कैसे पेड़ो का रखरखवा रखा जाए व वन में रहते जानवरों को कोई हानि न पहुँचे आने वाले गर्मी के दिनों में हम किस तरह से पेड़ो को सुरक्षित रखे वही गाँव के पूर्व अध्यापक ने बताया कि गाँव के लोग ही वनविभाग की अच्छी तरह से देखे तो हम लोगो को ही इससे बहुत बढ़िया सुविधा होगी वही आने वाले गर्मी के दिन कोई भी व्यक्ति यहाँ बीड़ी सिगरेट न पीयें नही तो जंगल मे इससे आग भी लग सकती है व यहाँ जो पेड़ पौधे लगे है वो जल भी सकते है इस मौके पर सीताराम, शत्रुघन सिंह, सुरेश सिंह, जयनारायण शिव सिंह, राजेश, मुकेश ,राहुल,मोहित फोरेस्टर पेहरी, अजयपाल, सुंदर लाल महिला, राजेश्वरी, बेबी कल्पना, ओमवती आदि लोग मौजूद रहे।

सवांददाता: रेहान रजा