जालौन : प्रशिक्षार्थियों को रोजगार परक बनाने एवं उनमें आत्मविश्वास जागृत करने के लिए आयोजन

जिला रोजगार सहायता अधिकारी जिला सेवा योजन कार्यालय जालौन स्थान उरई ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र जिला सेवा योजन कार्यालय जालौन स्थान उरई में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक एक वर्षीय पाठ्यक्रम ‘कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम‘ में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के पुरूष/महिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थियों से दिनांक 06.04.2021 तक आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को रोजगार परक बनाने एवं उनमें आत्मविश्वास जागृत करने रोजगार चुनने में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी विषयों वहीखाता एवं लेखाशास्त्र, सचिवालय पद्धति, सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, कम्प्यूटर ज्ञान, हिन्दी टंकण एवं आशुलिपि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है यह प्रशिक्षण निःशुल्क हैं। उक्त वर्ग के अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय जालौन स्थान उरई में पंजीकृत हो तथा कम से कम इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण, हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है, साथ ही 01.04.2021 को आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिये। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाना हैं। टंकण/आशुलिपिक/कम्प्यूटर विषय का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जायेगी। उन्होने बताया कि प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 07.04.2021 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 08.04.2021 को प्रातः 11ः00 बजे से केन्द्र/कार्यालय परिसर में होगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक एवं जाति प्रमाण-पत्र मूल रूप में तथा सभी की छायाप्रतियां साथ में लाये। साक्षात्कार की सूचना अलग से नही दी जायेगी। इस हेतु कोई भी मार्ग व्यय देय नही होगा।

सवांददाता: रेहान रजा