जालौन: रोजगार का बेहतर साधन है,कंप्यूटर शिक्षा — नरेन्द्रपाल सिंह

कालपी (जालौन): कंप्यूटर ज्ञान से ना केवल सरकारी नौकरी के रास्ते खुलते हैं बल्कि इस तकनीकी के माध्यम से शिक्षा प्राप्त युवा स्वता रोजगार आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | दूसरों को सेवा करने का साधन भी सुलभ कराया जा सकता है |
उक्त बात कालपी विधायक नरेंद्रपाल सिंह जादौन ने सदर बाजार कालपी में नरेन्द्र सीएससी सेंटर कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था होने से इस शिक्षण संस्थान से ओ. लेवल , ए.लेवल, बी. लेवल का कम्प्यूटर डिपलोमा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है | नगर में कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान की सुविधा होने से नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले आसपास के गांवों के युवा छात्र छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के लिए उरई कानपुर नहीं जाना पड़ेगा | यहां शिक्षा पाने वाले शिक्षार्थी बड़े आसानी से गांव से आ जा सकेंगे क्योंकि डिजिटल इंडिया मैं कंप्यूटर शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है। इस मौके पर सी.एस.सी. प्रभारी नरेन्द्र , सोबरन निषाद प्रधान, उमाशंकर निषाद पूर्व प्रधान, राहुल मिश्रा, रामजी रामसखा, प्रताप निषाद, प्रिंस निषाद, विमल निषाद, बृजेन्द्र सिंह पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ सहित बड़ी संख्या में युवा छात्र/ छात्रायें
उपस्थित थे ।
रिपोर्ट-नाहिद अंजुम तहसील संवाददाता कालपी (जालौन)