कालपी (जालौन)। गर्मी का मौसम शुरू होते ही जल संस्थान के नलकूप का मोटर खराब होने का सिलसिला हो चुका है। ट्यूबेल की मोटर फ़ुक जाने के 3 मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गईं तथा उपभोक्ता त्रस्त हो गये।
सबमर्सिवेल के नलकूप की मोटर खराब होने की वजह से कागजीपुरा सहित तीन मुहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। जिससे नागरिक बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गये। मुहल्ला कागजीपुरा में स्थित नलकूप नं. 12 के मोटर में अचानक खराबी आ जाने के कारण कागजीपुरा, इंदिरानगर, दमदमा आदि मुहल्लों की आपूर्ति प्रभावित हो गई। मुहल्लेवासियों रुकसाना, मुसैफ पठान, रामविनोद, सुशील कुमार, सैफ मंसूरी, जबर सिंह, बलबीर चौहान आदि ने बताया कि मोटर खराब होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है। इससे पहले भी मेन पाइप लाइन टूट गई थी। आये दिन पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं बुधवार देर शाम तक मोटर ठीक कर दी, जिससे जल आपूर्ति बहाल हो गयी।
रिपोर्ट-नाहिद अंजुम तहसील.
कालपी(जालौन)