कालपी – पंचायत चुनांव व अवैध शराब को लेकर आटा थाने में नवागंतुक थानाध्यक्ष शिवगोपाल सिंह की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों व सम्भ्रांत नागरिकों तथा चौकीदारों की बैठक कर प्रत्येक गांव बार समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशानिर्देश दिये। *शनिवार को आटा थाने में थानाध्यक्ष शिवगोपाल सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व चौकीदारों की अलग-अलग बैठक में प्रत्येक गांव के हिसाब से पंचायत चुनांव में सम्वेदनशील व अति सम्वेदनशील गांव की जानकारी ली तथा किन-किन गांव में अवैध शराब आती है जानकारी प्राप्त की।उन्होनें कहाकि पंचायत चुनांव में गड़बडी करने वालों को कतई नहीं बक्शा जायेगा।इसके अलावा अवैध शराब में लिप्त रहने वाले उनकी रडार पर है।जुआ,सट्टा व शराब के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।इसके अलावा उन्होनें शस्त्र लाइसेंस जमा करने की अपील की तथा गांव के चौकीदारो को हर छोटी बडी़ सूचना तत्काल उन्हें देने की बात कही।इस दौरान पुलिस स्टाप की मौजूदगी में अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर निर्माण के लियें अपनी समर्पण राशि भी हिन्दू संगठनों के लोगों को दी।इस अवसर पर उपनिरीक्षक जगत नारायण,राहुल बाबा,राकेश कुमार प्रजापति,भारत सिंह विश्वकर्मा,महिपाल सिंह,मदन सिंह,ऋषभ द्विवेदी,दुर्गेश पाण्डेय, विवेक मिश्रा,चन्द्रपाल यादव,अश्वनी दुवे,भूरा यादव,श्रीपाल,प्रेम कुमार,रूचिर शुक्ला,सोनू यादव,विनोद यादव सहित बडी़ सख्यां में लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट-नाहिद अंजुम तहसील संवाददाता कालपी(जालौन)