जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अगुवाई में उपजिलाधिकारी सदर, खनिज अधिकारी एवं पी0टी0ओ0 द्वारा आटा टोल से एट टोल तक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। सघन चैकिंग अभियान के दौरान 02 ओवर लोड गाड़ियां पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा दोनो गाड़ियों को सीज किया गया परिवहन विभाग ने 68000 रु0 का जुर्माना बसूला तथा खनिज विभाग द्वारा रायल्टी से पांच गुना ज्यादा जुर्माना वसूला गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सघन चैकिंग अभियान निरन्तर चलाया जाये जिससे जनपद में ओवर लोडिंग न हो। यदि किसी क्षेत्रों में ओवर लोडिंग की शिकायत पायी जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-रेहान रजा