जडेजा दिखे डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले जबरदस्त फॉर्म में ,इंट्रा स्क्वायड मैच में जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इन दिनों साउथैम्पटन में इंट्रा स्क्वायड अभ्यास मैच खेल रही है। इसी मैदान पर 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रविवार को भारतीय टीम के बीच खेले गए इंट्रा स्क्वायड अभ्यास मैच की वीडियो क्लिप शेयर की। ये वीडियो प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन का है। इस क्लिप में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इशांत शर्मा की गेंद पर क्लासिकल ड्राइव लगाते हुए दिख रहे हैं। इशांत ने इस मैच के दूसरे दिन तीन विकेट लिए थे

बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, रवींद्र जडेजा ने इस इंट्रा स्क्वायड अभ्यास मैच में 76 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। जबकि मोहम्मद सिराज ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 22 रन पर 2 विकेट लिए। हैदराबाद के इस गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है। जबकि न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाले फाइनल में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है। वहीं सिराज और इशांत के बीच तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह बनाने के लिए जबरदस्त होड़ है।वहीं अभ्यास मैच की बात की जाए तो दूसरे दिन केएल राहुल और रिद्धिमान साहा अच्छी फॉर्म में दिखाई पड़े। दोनों ने मैच के दौरान छक्के भी लगाए। जहां राहुल ने जडेजा पर छक्का जड़ा वहीं साहा ने शार्दुल की गेंद पर सिक्सर लगाने में सफल रहे। अभ्यास मैच के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धुंआंधार बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों पर 121 रन बनाए थे। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 85 रनों की पारी खेली थी।