अजिंक्य रहाणे के लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना होगा मुश्किल : गौतम गंभीर

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है जो टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को टेस्ट में रिप्लेस कर सकते है। उनका मानना है कि हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर रहाणे को रिप्लेस कर सकते हैं। बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा। गंभीर का मानना है कि भारत के आक्रामक बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिए दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल होगा।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बोलते हुए कहा, ‘कठिन, होगा उनके लिए मैं यही कह सकता हूं क्योंकि वह टीम की पहली पसंद नहीं हैं। मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल होगा। आपको श्रेयस अय्यर मिल गए हैं, भारत या कप्तान के लिए उनके हालिया प्रदर्शन के कारण उन्हें छोड़ना बहुत मुश्किल होगा। साथ ही हनुमा विहारी ने भी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।’ रहाणे पिछले कुछ टेस्ट मैचों से फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। 33 साल के रहाणे ने इस साल 12 टेस्ट में 19.57 की औसत से सिर्फ 411 रन ही बनाए हैं।
विराट कोहली ने युवराज सिंह को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, वीडियो शेयर कर सुनाया मजेदार किस्सा
श्रेयस अय्यर ने कानुपर में अपने टेस्ट डेब्यू में सेंचुरी और फिफ्टी जड़ी। वहीं विहारी ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में लगाता तीन फिफ्टी जड़ी। इन दोनों को साउथ अफ्रीका दौरे में टेस्ट टीम में जगह दी गई है। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।