फ्लाईओवर से शख्स ने की नोटों की बारिश

वायरल वीडियो में एक शख्स ब्लैक ब्लेजर और सफेद शर्ट में नजर आ रहा है. शख्स फ्लाईओवर से नोटों की गड्डी उड़ा रहा है. आसपास लोग गाड़ी से आ रहे थे. लोग पैसे झपटने के लिए गाड़ी से उतर गए और नोट लूटने के लिए भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो बेंगलुरु का है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोटों की गड्डी उड़ाने वाला शख्स एक पूर्व कबड्डी प्लेयर है. बेंगलुरु के केकेआर मार्केट फ्लाईओवर के ऊपर से उसने 10 रुपये के नोटों की गड्डी उड़ाई थी. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. यह घटना 24 जनवरी की ही है. नोट उड़ाने की वजह से कुछ देर के लिए सड़क पर अफरातफरी मच गई और ट्रैफिक जाम हो गया.

नोटों की बारिश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग लिख रहे हैं कि पैसे हों तो ऐसे हों. कुछ यूजर कह रहे हैं कि ये तो गौतम अडानी से ज्यादा धनी है. कुछ यूजर्स को अक्षय कुमार और कटरीना कैफ का गाना याद रहा है, ‘मैं बारिश कर दूं पैसे की.’ एक यूजर ने लिखा, इंडिया है गुरु, यहां कुछ भी हो सकता है.