आज के समय में हम जिस तरह की जीवन शेली को अपना चुके हैं , जिस तरह का खान पान हम कर रहे हैं उसके चलते हमको कई बीमारियों ने घेर रखा है । आज के समय में प्रदूषण भी इतना बढ़ चुका है की इसके चलते भी हम स्वस्थ नहीं रह पाते हैं । कई गमभीर बीमारियाँ है जो आज लोगों को हो रही है । उसमे से एक है ब्लड कैंसर । ब्लड कैंसर का का पता जल्द से नही चलता और कैंसर जानलेवा बीमारिया । सभी तरह के कैंसर में सबसे ज्यादा घातक ब्लड कैंसर है ।
अधिकतर लोग स्किन इंफेक्शन को मामूली समस्या समझ लेते है जोकि बिल्कुल गलत हैं। अगर इंफेक्शन बार-बार हो रही है तो यह ब्लड कैंसर की ओर भी इशारा करती हैं। ब्लड कैंसर में रोगी के खून में कुछ ऐसे सेल्स विकसित हो जाते हैं, जो स्वस्थ सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं। जिस वजह से रोगी को त्वचा का इंफेक्शन (जैसे- त्वचा का लाल, काला या भूरा रंग हो जाना, चकत्ते या दाने हो जाना), फेफड़ों का इंफेक्शन, गले और मुंह का इंफेक्शन आदि होने लगता है। ऐसे स्थिति में तुरंत अपनी जांच करवाई और सही डॉक्टर्स से अपना ट्रीटमेंट चलवाएं।
चोट लगने के कारण अक्सर खरोंच आती हैं जिससे खून भी निकलने लगता है लेकिन कुछ समय बाद बंद हो जाता है। अगर यह खून मामूली सी खरोंच लगने के बावजूद भी बहना बंद नहीं हो रहा तो ब्लड कैंसर का लक्षण भी हो सकता है। इतना ही नहीं, अगर बिना कारण नाक या मसूड़ों से खून निकलने लगना और पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा मात्रा में ब्लीडिंग हो तो यह भी इसकी बीमारी के संकेत हो सकते हैं।
- वैसे तो गर्मियों में थकान व सुस्ती महसूस होना सामान्य बात है लेकिन आपको लगातार बिना किसी काम के प्रैशर के भी सुस्ती व थकावट होती रहती हैं तो इसे नजरअंदाज न करें क्योंकि ये ब्लड कैंसर का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर्स के पास जाएं और अपनी सही तरीके से जांच करवाएं।
- वैसे तो बढ़ा हुआ वजन घटना अच्छी बात है लेकिन अगर आपको बिना जिम वर्कआउट या किसी ट्रीटमेंट के अचानक अपने वजन में कमी लग रही है, तो पहले अपना वजन चेक करें क्योंकि 5 किलो से ज्यादा कम हो गया वजन ब्लड कैंसर का संकेत हो सकता है। ब्लड कैंसर होने पर भी व्यक्ति का वजन बिना कारण कम होने लगता है ।
- ब्लड कैंसर का शिकार कोई भी हो सकता है । इसका इलाज़ करवाना भी बहुत ज्यादा कठिनाइयों भरा होता है । कहा जाता है की इसमें रोगी का खून बदला जाता है और यह काफी समय तक या हम यह कह सकते हैं की सारे जीवन तक चलने वाली प्रक्रिया है ।अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en