एटा जिले के गांव कुसाड़ी में एक साल हो गया लेकिन अभी तक नही सुधरी बिजली के जर जर तारों की समस्या ?

एटा। पिछले कई महीनों से गांव कुसाड़ी में बिजली व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। लाइट नही होने व बिजली की आंख मिचौली के कारण लोग हालाकान है।बिजली के जर जर तारो को बार बार जोड़ दिया जाता है और एक घंटे के बाद टूट जाते हैं। जिले में इन दिनों घंटों तक लाइट गुल रहने से ग्रामीण इलाकों में विद्युत व्यवस्था को लेकर पहले से लोगों में िशकायत रहती है। लेकिन मौसम का मिजाज बदलते ही िबजली व्यवस्था और भी अधिक गड़बड़ा जाती है। इसके कारण ग्रामीण इलाकों में लगातार िबजली की आपूर्ति नहीं हो पाती है। गांव कुसाड़ी में िबजली की आंख मिचौली ने लोगोंे को परेशान कर रखा है। अब भी परेशानी बनी हुई है। लोगों के अनुसार िबजली की आंख मिचौली लगातार जारी है। गर्मी के दिनों में बिजली की आंख मिचौली से परेशानी बढ़ गई है। कई बार रात अंधेरे में गुजारनी पड़ जाती है। बिजली की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। गांव के लोगों का कहना है कि कई बार विधायक व अधिकारियों को भी जानकारी दी तो सुधार करने का दावा तो किया लेकिन इसके बाद भी इसमें कोई सुधार नजर नहीं आया। गांव वालों में काफी गुस्सा है कि एक साल होने को है लेकिन अभी तक गांव के जर जर तारों से निजात नहीं मिलीं।

Leave a Comment