इजराइली सेना फिलिस्तीनियों को हमास आतंकी होने के शक में हिरासत में ले रही

इजराइल-हमास जंग को ढाई महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। इजराइली सेना फिलिस्तीनियों को हमास आतंकी होने के शक में हिरासत में ले रही है। इजराइली सैनिक हिरासत में लिए गए लोगों को टॉर्चर कर रही है। हिरासत में लिए गए 3 भाईयों- सोभी, सैदी और इब्राहिम यासीन ने बताया कि सैनिकों ने उन्हें सिगरेट से जलाया।
सोभी ने कहा- सैनिक हमें उठाकर किसी आर्मी कैंप में ले गए। यहां हमारे साथ मारपीट की। हमारे कपड़े उतरवाए। शरीर पर जली हुई सिगरेट से घाव दिए। हम पर पेशाब की। हमारे मुंह पर मिट्टी फेंकी। दो हफ्ते हिरासत में रखने के बाद हमें छोड़ दिया। पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें सैनिक फिलिस्तीनियों को घसीटते हुए इन पर लात-घूंसे बरसाते नजर आए हैं।
पिछले 24 घंटे में हुई इजराइली बमबारी में 165 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। 250 से ज्यादा लोग घायल हुए। 7 अक्टूबर से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक 21 हजार से ज्यादा गाजा के लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 8,800 से ज्यादा बच्चे हैं। करीब 6,300 महिलाएं हैं। 56 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, हमास के हमले में 1200 इजराइलियों की मौत हुई थी।