कोरोना वैक्सीनेशन में इजराइल टॉप पर, 10 फीसदी आबादी को लगा चुका टीका

कोरोना महामारी से निपटने के लिए दुनियाभर के कई देशों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो चुका है, लेकिन इस मामले में पश्चिमी एशियाई देश इजरायल ने बाजी मार ली है। इस यहूदी देश में 10 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है। इजराइली स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जिस गति के साथ टीकाकरण अभियान चल रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि इजरायल अपने सभी नागरिकों को वैक्सीन देने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा।

गौरतलब है कि 90 लाख की आबादी वाले इजरायल में करीब 10 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है इस छोटे से देश में टीकाकरण अभियान 20 दिसंबर से शुरू हुआ। इजराइल में फाइजर कंपनी की वैक्सीन लगाई जा रही है। इस पश्चिम एशियाई देश ने टीकाकरण दर के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और ब्रिटेन जैसे कई विकसित देशों को पीछे छोड़ दिया है।

गौरतलब है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में 14 दिसंबर को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ, लेकिन अब तक अमेरिका में सिर्फ एक प्रतिशत से भी कम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है। जबकि ब्रिटेन में 8 दिसंबर को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया था। इजराइल की तुलना में ब्रिटेन में भी टीकाकरण की दर धीमी है।

इजराइल के बाद बहरीन में टीकाकरण की दर अच्छी है। 1.5 मिलियन की आबादी के साथ बहरीन जैसे खाड़ी देश में लगभग 3.4 प्रतिशत लोगों को टीका हो चुका है। इजरायल के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, उनके देश में हेल्थ सिस्टम काफी सक्रिय है और इजराइली सरकार देशव्यापी टीकाकरण अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद पहली बार 19 दिसंबर को टीका लगाया गया था। इजराइल में अब तक 4 लाख 26 हजार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ