ईरान ने बीते दिन मंगलवार को इजरायल पर लगभग 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. हमले के बाद ईरान ने कहा कि ये अटैक गार्ड कमांडर और अन्य नेताओं की हत्या के मकसद से किया गया है. इजरायल ने कुछ दिन पहले ही हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद ईरान तिलमिला उठा और उसने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर मिसाइलों की बारिश कर दी.
हमला ऐसा था कि कई मिसाइलें तो इजरायल के रिहायशी इलाकों में आकर गिरीं, लेकिन जानकारी के मुताबिक इस हमले में इजरायल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने सभी लोगों को बंकर में जाने के निर्देश दे दिया था. इजरायल की तरफ ईरान की ओर से छोड़ी गई कई मिसाइलें तो जमीन पर आकर गिरीं. ज्यादातर हमले गाजा पट्टी से सटे पश्चिमी इलाकों में किए गए हैं. हालांकि, इजरायली मिसाइल डिफेंस सिस्टम ‘आयरन डोम’ ने काफी मात्रा में मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया.
अमेरिका ने ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद चेतावनी दी है कि उसे भी जवाबी हमले के लिए तैयार रहना पड़ेगा. वहीं, दूसरी तरफ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मिसाइल हमले के तुरंत बाद वॉर कैबिनेट के साथ बैठक कर कार्रवाई करने को लेकर प्लान बनाया. इजरायल के पास काफी मात्रा में मिसाइल है. अगर उन्होंने हमला शुरू किया तो कमोबेश ईरान का भी वही हाल हो सकता है, जैसा उन्होंने गाजा पट्टी का किया है.