गाजा में लगतार हमले करने की वजह से इजराइल ग्लोबल सपोर्ट खो रहा है

इजराइल के फाइनेंस मिनिस्टर एली केहेन का कहना है कि सीजफायर हमास के लिए गिफ्ट की तरह होगा। इससे उसे वापस सिर उठाने का समय मिल जाएगा। 13 दिसंबर को UN में सीजफायर प्रस्ताव पास होने के बाद इजराइली वित्त मंत्री का यह बयान सामने आया है।
फाइनेंस मिनिस्टर का बाइडेन की चेतावनी पर कहना है कि सपोर्ट के बिना भी जंग जारी रहेगी। उन्होंने कहा- ग्लोबल सपोर्ट मिले या न मिले हमास के खिलाफ जंग जारी रहेगी। उसका खात्मा जरूरी है। दरअसल, 13 दिसंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चेतावनी दी थी।
बाइडेन ने कहा था- गाजा में लगतार हमले करने की वजह से इजराइल ग्लोबल सपोर्ट खो रहा है। PM नेतन्याहू को जंग में रुख बदलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो इसका असर आने वाले समय में ठीक नहीं होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार सुबह व्हाइट हाउस में उन परिवारों से मुलाकात की, जिनके परिजन गाजा में आतंकी संगठन हमास की कैद में हैं। दूसरी तरफ, हमास के खिलाफ जंग लड़ रही इजराइली सेना को मंगलवार को अपने 10 सैनिक गंवाने पड़े। बुधवार रात इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने खुद इसकी पुष्टि की।
प्रेसिडेंट बाइडेन और गाजा में हमास की कैद में मौजूद बंधकों के परिजनों की मुलाकात जल्दबाजी में तय की गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजा पर जबरदस्त बमबारी और ग्राउंड ऑपरेशन को लेकर अब इजराइल और अमेरिका के बीच दूरियां बढ़ने के इशारे मिलने लगे हैं। पहली बार बाइडेन ने इजराइल की खुली आलोचना की और उसे सब्र से काम लेने की सलाह दी।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इजराइली सेना ने उन लोगों को भी निशाना बनाया है, जो किसी रिफ्यूजी कैम्प में जा रहे थे। दावा किया जा रहा है कि गाजा में अब तक 17 से 18 हजार लोग मारे गए हैं। बाइडेन के पहले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मान चुके हैं कि अमेरिका से मतभेद हैं।
इजराइली सेना ने बुधवार को माना कि मंगलवार को जंग के दौरान उसे 10 सैनिक गंवाने पड़े। 7 अक्टूबर को जंग शुरू होने के बाद के इजराइल के एक दिन में सबसे ज्यादा सैनिक मारे गए हैं।
इतने सैनिक मारे जाने के बाद इजराइल ने गाजा पर हमले और तेज कर दिए। नेतन्याहू ने खुद मंगलवार को साफ तौर पर कहा था कि इजराइल के लिए यह 1948 की तरह ही वजूद की जंग है और अगर इस बार हमास को छोड़ दिया तो इजराइल पर खतरा दोगुना हो जाएगा।
इजराइली मिलिट्री रेडियो की रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को 9 सैनिक शाजाइए इलाके में मारे गए। इसके बाद एक सैनिक एक घर पर रेड के दौरान फायरिंग की चपेट में आ गया। इसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।