इसराइल का दावा- मारे गए हमास के कमांडर, दशकों से थी तलाश ?

इसराइली सेना ने दावा किया है कि बीती 13 जुलाई को ग़ज़ा के ख़ान यूनिस इलाक़े में हुए इसराइली हमले के निशाने पर हमास के मिलिट्री कमांडर मोहम्मद दिएफ़ थे। गुरुवार को इसराइली सेना ने इस हमले में उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। इसराइली सेना के हमले का टार्गेट ग़ज़ा के शहर ख़ान यूनिस का एक कंपाउंड था। माना जाता है कि दिएफ़ भी वहीं मौजूद थे।

इसराइली सेना ने उस समय बताया था कि हवाई हमले में एक और हमास कमांडर राफ़ा सलामाह भी मारे गए थे। उस वक्त इसराइली सेना ने दिएफ़ के मौत की पुष्टि नहीं की थी। सेना के मुताबिक सलामा सात अक्तूबर के हमले के मास्टरमाइंड्स में से एक थे। हमास ने आरोप लगाया है कि इसराइल ‘एक भयंकर जनसंहार पर पर्दा डालने का प्रयास’ कर रहा है।