बल्ले के धमाके से हिलाया कराची से इस्लामाबाद, टीम को किया आबाद

उम्र पूछेंगे तो बताऊंगा सिर्फ 23 साल. लेकिन, अगर कमाल की बात करेंगे तो कहूंगा बेमिसाल. जी हां, इतनी तारीफ काफी ही उसके बारे में जानने को. उम्र का कच्चा है पर काम का पक्का है. अभी 24 घंटे भी तो ठीक से नहीं बीते थे जब उसने 202 की स्ट्राइक रेट वाले धमाके से कराची को हिलाया था. और, अब इस्लामाबाद को भी नहीं छोड़ा. बिल्कुल वही तेवर. बल्ले से किए धमाके में वही फ्लेवर. कुछ नहीं बदला. धमाके का पावर बेशक थोड़ा कम रहा. मसलन स्ट्राइक रेट 200 वाला न होकर 150 का रहा. पर असर उतना ही तगड़ा था. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) में पेशावर जल्मी (Peshawar Zalmi) के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान (Afghanistan) के इस बल्लेबाज के आगे जैसे कराची के किंग्स (Karachi Kings) ने घुटने टेके थे. ठीक वैसे ही यूनाइटेड होने के बावजूद इस्लामाबाद (Islamabad United) भी अपने फतह की स्क्रिप्ट नहीं लिख सका.

बीते 24 घंटे में दूसरी विध्वंसक इनिंग खेलने वाले 23 साल के अफगान बल्लेबाज का नाम है हजरतउल्ला जजई (Hazratullah Zazai). UAE की पिच पर जब उसने कराची किंग्स को अपने बल्ले के जोर से पटका था, तो तारीख 21 जून थी और उसने 38 गेंदों पर 77 रन ठोके थे. और, अब जब 22 जून को उसने वही कमाल दोहराया तो यूनाइटेड होने का दावा करने वाले इस्लामाबाद की पोल खोल दी.

कराची वाला ताव इस्लामाबाद पर भी दिखाया

मुकाबले में पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बैटिंग की. 20 ओवरों में उसने 9 विकेट पर 174 रन बनाए. इस्लामाबाद के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने 16 गेंदों पर सबसे ज्यादा 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. बहरहाल, अब जीत के लिए पेशावर जल्मी के सामने लक्ष्य था 175 रन का. बस फिर क्या था, ओपनर हजरतउल्ला जजई ने क्रीज पर कदम रखते ही वहीं से शुरू किया, जहां पर कराची किंग्स के खिलाफ छोड़ा था.

24 घंटे में दूसरा धमाका, कराची के बाद इस्लामाबाद हारा

इस बार उनके किए धमाके में पावर भले ही कम था पर असर में कोई कमी नहीं थी. हजरतउल्ला ने 44 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. यानी देखा जाए तो 66 रन में से 48 रन उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों पर ही बनाए हैं. 15वें ओवर में इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाजों ने पेशावर से खेलने वाले इस पावरफुल बल्लेबाज का विकेट जरूर लिया पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. हजरतउल्ला ने मैच का रूख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया था. नतीजा ये हुआ कि जो लक्ष्य 20वें ओवर में हासिल करना था, उसे पेशावर जल्मी टीम ने 17वें ओवर में ही चेज कर मुकाबला जीत लिया.

पेशावर की जीत की पेशेवर स्क्रिप्ट लिखी

इस जीत का नायक कौन था, बताने की जरूरत नहीं थी. वही जिसने कराची किंग्स को अपने बल्ले तले कुचला था. उसी ने इस्लामाबाद के यूनाइटेड होने के दावों को भी झुठला दिया. हजरतउल्ला ने पेशावर की जीत की पेशेवर स्क्रिप्ट लिखी और मैन ऑफ द मैच बने.