ISL 7: ओडिशा को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी केरला ब्लास्टर्स

केरला ब्लास्टर्स (Kerala blasters) हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में बुधवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में ओडिशा एफसी (Odisha FC) का सामना करेगी, जहां कोच किबु विकुना की टीम के पास इस मैच को जीतने का मौका होगा। ओडिशा एफसी (Odisha FC) की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे 11वें नंबर पर है और टीम ने आठ मैचों के बाद भी अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है। ऐसे में केरला ब्लास्टर्स (Kerala blasters) के पास तीन अंक लेने का मौका होगा।

केरला ब्लास्टर्स (Kerala blasters) ने लीग के सभी सीजनों में अब तक ओपन प्ले से केवल तीन ही गोल किए हैं, जोकि लीग में दूसरा सबसे खराब रिकॉर्ड है। शॉट निरंतरता के मामले में टीम सबसे पीछे है। लेकिन टीम ने इस सीजन में अब तक आठ गोल हैं और इसमें सात अलग अलग खिलाड़ियों का योगदान रहा है।

विकुना ने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि हमने मौके बनाएं है और गलत बात यह है कि हमने गोल नहीं किया है। हम इसमें सुधार करने पर काम कर रहे हैं। प्रत्येक मैच अलग है। हम ओडिशा एफसी (Odisha FC) का सम्मान करते हैं क्योंकि वे अपने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल के खिलाफ हार की हकदार नहीं थी। उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए हम अच्छे मैच पर ध्यान देंगे और मौके बनाएंगे।’

ओडिशा एफसी (Odisha FC) के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर ने विकुना के इस बात पर सहमति व्यक्त की कि हाल के परिणाम से इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि उनकी टीम कैसे खेल रही है। ओडिशा एफसी (Odisha FC) ने अब तक छह मैच हारे हैं। टीम ने सबसे कम गोल किए हैं और सबसे ज्यादा गोल खाएं हैं।