ISL 2020-21: ड्रॉ मैचों के बीच जीत की तलाश में ईस्ट बंगाल से भिड़ेगी चेन्नइयन एफसी

चेन्नइयन एफसी (Chennaiyan FC) के कोच कसाबा लाजलो का मानना है कि उनकी टीम सोमवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ईस्ट बंगाल (East bengal) के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपने अंकों में इजाफा करना चाहेगी। चेन्नइयन एफसी (Chennaiyan FC) पिछले सात मैचों में केवल एक ही मैच हारी है। लेकिन दो बार की चैम्पियन ने पिछले 11 मैचों में पांच मैच ड्रॉ भी खेले हैं। चेन्नइयन एफसी (Chennaiyan FC) से ज्यादा नॉर्थईस्ट ने ही इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा ड्रॉ खेले हैं। कोच लाजलो को उम्मीद है कि उनकी टीम बेहतर करेगी।

लाजलो ने कहा,’हमने काफी मैच ड्रॉ खेले हैं, जहां हम जीत सकते थे। लेकिन मुझे लगता है कि सीजन के दूसरे चरण में मजबूत होंगे और मुझे उम्मीद है कि टीम अब न केवल अपनी प्रतिस्पर्धात्मक भावनाएं दिखाईएगी बल्कि वे और अधिक गोल भी कर सकती है और मैच जीत सकती है।’