पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) के लिए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में चीजें शायद अब तक सही नहीं रही है। बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) आईएसएल के इतिहास में पहली बार हार की हैट्रिक लगा चुकी है और इस परिणाम के बाद अब वह अपने मुख्य कोच काल्र्स कुआड्रॉर्ट से भी अलग हो चुकी है। हालांकि बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) के अंतरिम कोच नौशाद मूसा को उम्मीद है कि उनकी टीम शनिवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ईस्ट बंगाल (East Bengal FC) के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच में वापसी करेगी और जीत की पटरी पर लौटेगी।
मूसा ने कहा, ‘हमारे पास कल (शनिवार) को एक महत्वपूर्ण मैच है। खिलाड़ी इसे जानते हैं। पिछले सात साल में यह पहली बार हुआ है कि हम लगातार तीन मैच हारे हैं। इन्हें स्वीकार करना आसान नहीं है। वे वापसी करना चाहते हैं और अब हमें सब कुछ पीछे छोड़कर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना होगा।’