भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में ईशान किशन को केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। ईशान ने 21 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। ईशान के लिए अच्छी बात यह रही कि उन्होंने अपनी यह पारी अपने पेरेंट्स के सामने खेली। ईशान के पेरेंट्स इस मुकाबले को देखने के लिए ईडन गार्डन्स पहुंचे थे।
ईशान आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन के मम्मी-पापा का वीडियो एक ट्वीट किया है। मुंबई इंडियंस ने कैप्शन के साथ लिखा, ‘हमें यकीन है कि ईशान के माता-पिता ने कल रात ईडन गार्डन में एक यादगार समय बिताया था।’ टीम ने साथ ही ईशान के साथ उनके माता पिता की फोटो भी पोस्ट किया है।
ईशान भारत के लिए अबतक दो वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने इस साल मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, जहां भारत के लिए खेलने का उनका सपना पूरा हुआ है। ईशान ने अपना सपना पूरा होने के बाद अब जाकर अपने माता पिता का भी सपना पूरा कर दिया है।