क्या सुरक्षित नहीं हैं सिसौदिया,खतरनाक कैदियों के साथ रखा, पढ़िए रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जेल में हत्या की आशंका जताई है। AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि केंद्र सिसोदिया की राजनैतिक हत्या कराना चाहता है। इसलिए उन्हें खूंखार कैदियों के साथ रखा गया है। वहीं जेल प्रशासन ने कहा कि सिसोदिया की हिफाजत के लिए उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है। वे जिन कैदियों के साथ हैं, उनमें कोई भी गैंगस्टर नहीं है।
उधर, श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साब्रे ने कहा है कि मुश्किल वक्त में भारत ने उनके देश की सबसे ज्यादा मदद की है। इसके लिए श्रीलंका हमेशा भारत का शुक्रगुजार और अहसानमंद रहेगा। श्रीलंका में कुछ महीने पहले सिविल वॉर के हालात बन गए थे। इस दौरान भारत ने पड़ोसी देश को फूड, फ्यूल और मेडिसिन के साथ करीब 3 अरब डॉलर का फॉरेन डिपॉजिट भी दिया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ ध्यान पर बैठ गए। वहीं आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की जेल नंबर में 1 में रखे जाने पर सवाल उठाए हैं।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए हैं कि केंद्र सिसोदिया की राजनैतिक हत्या कराना चाहता है। AAP का कहना है कि इस जेल में खूंखार आतंकी हैं, सिसोदिया ने विपश्यना सेल में रखने की मांग की थी, उन्हें वहां रखा जाना चाहिए था।